रायपुर : छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत महिलाओं और महाविद्यालय के युवाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 8 सितंबर से स्मार्टफोन के वितरण के लिए ’मोबाइल तिहार’ का आयोजन प्रारंभ किया जा रहा है। जिले में मोबाइल तिहार 8 सितंबर को अभनपुर विकासखण्ड के ग्राम सिंगारभाठा से शुभारंभ होगा। स्मार्टफोन का वितरण 3 अक्टूबर तक होगा तथा इस दौरान जिले के एक लाख 32 हजार लोगों को स्मार्टफोन का वितरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राहियों को स्मार्टफोन के संचालन की जानकारी प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से जुड़ी महिलाओं को मास्टर ट्रेनर्स बनाया गया है। इन मास्टर ट्रेनर्स का आज यहां जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि स्मार्ट फोन वितरण के लिए प्रत्येक गांव से पांच महिलाओं का चयन मास्टर ट्रेनर्स के रूप में किया गया है जो हितग्राहियों को स्मार्ट फोन संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने प्रशिक्षण सह कार्यशाला में उपस्थित आजीविका मिशन की महिला कैडर को संबोधित करते हुए स्काई योजना के तहत वितरित किये जा रहे स्मार्टफोन और मोबाइल तिहार के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि हितग्राहियों को स्मार्ट फोन वितरण के पूर्व ई-पावती का वितरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो। वितरण स्थल पर यदि किसी हितग्राही के आधार नंबर में कोई त्रुटि हो तो उसका तत्काल निराकरण करने की व्यवस्था की गई है। जिन ग्रामों में संचार क्रांति योजना के तहत स्मार्ट फोन का वितरण किया जाना है वहां मोबाइल वितरण के संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि लोगों को वितरण की जानकारी आसानी से मिल सके।
रायपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित मोबाइल तिहार में एक लाख 32 हजार हितग्राहियों को स्मार्टफोन प्रदाय किया जाएगा, जिसमें अभनपुर विकासखण्ड मंे 30,632, तिल्दा विकासखण्ड में 27,890, आरंग विकासखण्ड में 45,347 और धरसींवा विकासखण्ड में 28,088 लोगों को स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा। स्मार्ट फोन का यह वितरण आगामी 3 अक्टूबर तक किया जायेगा। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में क्षेत्रीय समन्वयक, प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन (पीआरपी), फायनेशियल लिटरेसी कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन (एफएलसीआरपी), रिसोर्स बुक कीपर (आरबीके) और एक्टिव वुमन (ए.डब्ल्यू) शामिल थी।