रायपुर : अटल नगर (नया रायपुर) स्थित पर्यावास भवन के (एन.आर.डी.ए.) परिसर और संवाद कार्यालय परिसर में आज मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा ई.व्ही.एम. और व्ही.व्ही.पैट मशीन का प्रदर्शन किया गया। मास्टर ट्रेनर श्री विरेन्द्र श्रीवास ने यहां कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों को मशीन के प्रयोग के सम्बध में जानकारी दी।