कबीरधामरायपुर

रायपुर : भारतीय डाक भुगतान बैंक शाखाओं का एक सितम्बर को होगा शुभारंभ : रायपुर संभाग में पांच शाखाओं और बीस सेवा केन्द्रों की होगी शुरूआत

रायपुर : भारतीय डाक विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर संभाग के पांच जिलों – रायपुर, धमतरी, महासमुंद, बलौदाबाजार और गरियाबंद में भारतीय डाक भुगतान बैंक (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) की पांच शाखाओं और बीस सेवा केन्द्रों का एक साथ शुभारंभ किया जा रहा है। समारोह एक सितम्बर को दोपहर दो बजे राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा, जहां प्रदेश के लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत मुख्य अतिथि की आसंदी से इन बैंक शाखाओं और सेवा केन्द्रों का शुभारंभ करेंगे। रायपुर (उत्तर) के विधायक श्री श्रीचंद सुन्दरानी समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रथम चरण में पूरे देश में शनिवार एक सितम्बर को भारतीय डाक भुगतान बैंक (इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक) की 650 शाखाओं सहित तीन हजार 250 सेवा केन्द्रों का एक साथ शुभारंभ किया जा रहा है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़  के रायपुर संभाग में भी एक सितम्बर को भारतीय डाक भुगतान बैंक की पांच शाखाओं और बीस सेवा केन्द्रों की शुरूआत होने जा रही है। इनके माध्यम से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में भी आम जनता को बैंक सेवाओं का समुचित लाभ मिलेगा।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!