कबीरधामरायपुर

रायपुर : मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का आज अंतिम दिन : जिला निर्वाचन अधिकारी ने की अपील: सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए सभी मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाएं

रायपुर :

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामवलियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि ऐसे आम नागरिक जो किन्ही कारणों से अभी तक अपना आवेदन अथवा दावा-आपत्ति मतदान केंद्र/बीएलओ के पास जमा नहीं करवा पाएं हैं वो आगामी 31 अगस्त तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सुदृढ़ लोकतंत्र एवं मतदान मेें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं। यदि मतदाता के नाम मेें कोई त्रुटि हो तो उसमें सुधार के लिए और विलोपन के लिए आवेदन भी इस दौरान किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु ने बताया कि उस निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य निवासी जो भारत के नागरिक है, जिन्होंने एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण कर लिए है और मतदाता के रूप में पंजीकृत होने के लिए आयोग्य नहीं है, वे फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते है। इसी तरह मतदाता सूची से नाम हटवाने के लिए फार्म-7 तथा मतदाता सूची में नाम, पता सुधरवाने के लिए फार्म-8 भरना होता है। नाम जुड़वाने, विलोपन अथवा संशोधन के लिए निःशुल्क आवेदन सभी मतदान केन्द्रों में नियुक्त बूथ लेबल अधिकारियों के पास निःशुल्क उपलब्ध है।

ऑनलाइन भी जुड़वा सकते है नाममतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाईन आवेदन भी किया जा सकता है। इसके लिए वेवसाइट www.nsvp.in में ऑनलाईन फार्म उपलब्ध है। ऑनलाईन आवेदन में आवेदक को फोटो, निवास तथा जन्मतिथि प्रमाण पत्र की फोटोप्रति अपलोड करना होगा।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!