रायपुर : चालू मानसून सत्र के दौरान रायपुर जिले में विगत एक जून से 30 अगस्त की सुबह 10 बजे तक कुल 775.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। कलेक्टर कार्यालय के भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक रायपुर तहसील में 996.9 मि.मी., आरंग में 1258.4 मि.मी., अभनपुर में 489.5 मि.मी. एवं तिल्दा में 356.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।