रायपुर : छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना (स्काई) के तहत महिलाओं और महाविद्यालय के युवाओं को स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 8 सितंबर से 3 अक्टूबर तक स्मार्टफोन वितरण हेतु ’मोबाइल तिहार’ का आयोजन किया जाएगा। मोबाइल तिहार में हितग्राहियों को वितरित किये जाने वाले स्मार्टफोन के संबंध में जिले के समस्त ग्राम पंचायत सचिवों की कार्यशाला कल 31 अगस्त को आयोजित की गई है। यह कार्यशाला रायपुर के प्रो.जे.एन. पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 10.30 बजे से आयोजित की जाएगी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सोनी ने सभी पंचायत सचिवों को कार्यशाला में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
Related Articles
पतंजलि युवा स्वावलंबन शिविर का समापन
June 28, 2018
Check Also
Close