कबीरधामरायपुर

रायपुर : सुरीली कुर्सी दौड़ से ग्रामीण महिलाओं ने जाना मत का महत्व

रायपुर : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गदर्षन में और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. के नेतृत्व में जिला लोक षिक्षा समिति द्वारा स्वीप के तहत् मतदाता जागरूकता के लगातार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को उनके मत के महत्व के बारे में बताया जा रहा है।    इसी परिपेक्ष्य में ग्रामीण महिलाओं को मत का मतलब और मतदान की प्रक्रिया की जानकारी बहुत रोचक व मनोरंजक रूप में प्रदान करने हेतु विविध खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। धरसींवा विकासखण्ड के ग्राम टेमरी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में भावी मतदाताओं (स्कूली बच्चों) के साथ-साथ विभिन्न महिला स्वसहायता समूह के पदाधिकारी एवं आदर्ष विकास महिला संगठन के पदाधिकारियों के बीच सुरीली कुर्सी खेल का आयोजन किया गया।
इस खेल के दौरान आउट होने वाली महिलाओं द्वारा कुर्सी में चिपकी पर्ची निकालकर यह संदेष दिया गया कि किन-किन कारणों से वे वोट नहीं दे पायीं जबकि खेल के अंत में विजेता महिला के द्वारा विजेता कुर्सी में चिपका संदेष पढ़कर सबको जानकारी दी गयी कि चूंकि उनका नाम मतदाता सूची में भी दर्ज है, उनके पास मतदाता पहचान पत्र है और इसलिए वे मतदान करने की हकदार हैं। महिला समूहों को यह जानकारी भी दी गयी कि जिन लड़कियांे की शादी हो चुकी है और वे दूसरे गांव में चली गयी हैं उनका नाम मतदाता सूची से कटवाने के लिए फार्म-7 भरकर जमा करें तथा जिस गांव में उनका विवाह हुआ है वहां के बी.एल.ओ. से मिलकर फार्म-8 भरकर अपने निवास के स्थान को बदलवा लें।
आयोजन के अंत में महिलाओं व स्थानीय ग्रामीणों ने शतप्रतिषत मतदान करने का संकल्प भी लिया। यह आयोजन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री दीपक सोनी के मार्ग निर्देशन में संपन्न हुआ। इस आयोजन में जिला लोक षिक्षा समिति के जिला परियोजना अधिकारी डॉ. संजय गुहे, चुनावी पाठषाला के मास्टर टेªनर्स श्री चुन्नीलाल शर्मा एवं डॉ. कामिनी बावनकर सहित स्थानीय ग्रामवासी श्री भोजराम, सरपंच, उप सरपंच, पंच व पूर्व मा.शाला टेमरी के शिक्षकगणों ने विषेष सहयोग प्रदान किया।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!