कबीरधामछत्तीसगढ़देशरायपुर

रुपया पहली बार 71 रुपये प्रति डॉलर से नीचे उतरा

रुपया पहली बार 71 रुपये प्रति डॉलर से नीचे उतरा

मुंबई : कच्चे तेल के बढ़ते दाम और आयातकों की डॉलर लिवाली से रुपया लगातार तीसरे दिन लुढकता हुआ आज पहली बार 71 रुपये प्रति डॉलर से नीचे उतर गया।
गुरुवार को भारतीय मुद्रा 15 पैसे गिरावट पर। 70.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुयी थी आज यह 22 पैसे टूटकर 70.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुली तथा और लुढकती हुई 71.05 रुपये प्रति डॉलर तक उतर गयी। यह पहली बार है जब रुपया इतना कमजोर हुआ है।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के साथ ही शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी गिरावट से भी रुपये पर दबाव रहा।

 

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!