मुंबई : कच्चे तेल के बढ़ते दाम और आयातकों की डॉलर लिवाली से रुपया लगातार तीसरे दिन लुढकता हुआ आज पहली बार 71 रुपये प्रति डॉलर से नीचे उतर गया।
गुरुवार को भारतीय मुद्रा 15 पैसे गिरावट पर। 70.73 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुयी थी आज यह 22 पैसे टूटकर 70.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुली तथा और लुढकती हुई 71.05 रुपये प्रति डॉलर तक उतर गयी। यह पहली बार है जब रुपया इतना कमजोर हुआ है।
कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के साथ ही शेयर बाजार में लगातार तीन दिन से जारी गिरावट से भी रुपये पर दबाव रहा।