जगदलपुर : हमर छत्तीसगढ़ योजनांतर्गत जिले के पंचायत पदाधिकारियों का प्रत्यास्मरण सम्मेलन कृषि महाविद्यालय कुम्हरावण्ड जगदलपुर के ऑडिटोरियम में 31 अगस्त को सुबह 11ः30 बजे से आयोजित की गयी हैं, जिसमें जिले के सभी सरपंच, जिला व जनपद पंचायत के पदाधिकारी सहित सभी सदस्य उपस्थित हांेगे।
बस्तर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार हमर छत्तीसगढ़ योजनातंर्गत प्रदेश के विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व के स्थलों राज्य शासन के विभिन्न संस्थाओं एवं विकास कार्यों के अवलोकन हेतु भ्रमण कर चुके पंचायत पदाधिकारियों को सम्मलेन में अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिलेगा साथ ही ग्राम पंचायत के विकास के लिए उत्कृष्ट कार्य योजना करने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंचों को सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शासन की जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अन्य पंचायत पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन में ’’हमर छत्तीसगढ़ की कहानी, डॉ. रमन की जुबानी’’ लघु वृत्त प्रदर्शन भी किया जाएगा।