धमतरी : वर्षा ऋतु में अतिवृष्टि तथा बाढ़ आपदा में जल-जनित बीमारियों की रोकथाम, विभाग द्वारा स्थापित हेण्डपम्प, अन्य सभी पेयजल स्त्रोतों को सुरक्षित रखने, सभी स्त्रोतों को जल प्रदूषण से बचाने, जीवाणुरहित करने, क्लोरिनेशन और जल परीक्षण के कार्य की मॉनिटरिंग के लिए खण्ड एवं उपखण्ड स्तर पर बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। यह प्रकोष्ठ वर्षा समाप्त होते तक प्रभावशील रहेगा। साथ ही पेयजल प्रदूषित होने की सूचना टोल फ्री नंबर 1800-233-0008 और दूरभाष नंबर 07722-238719 पर दी जा सकती है।
कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड धमतरी से मिली जानकारी के मुताबिक बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा जल परीक्षण किए गए ग्रामों के पेयजल स्त्रोतों की स्थिति इत्यादि को रजिस्टर में दर्ज करना होगा। सभी उप अभियंताओं का दायित्व होगा कि, वे बाढ़ प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर, प्रदूषित होने वाले सभी पेयजल स्त्रोतों की सतत् मॉनिटरिंग कर हैण्डपम्प तकनीशियनों को सूचित करेंगे। खण्ड स्तर पर बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ में प्रभारी अभियंता श्री एस.आर.ठाकुर, केमिस्ट श्री फार्मेन्द्र जोशी, सहायक ग्रेड 03 श्री गुलाब सिंह साहू और स्थल सहायक श्री मौलश्री साहू की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह उपखण्ड स्तर पर धमतरी के लिए प्रभारी सहायक अभियंता श्री एस.आर.ठाकुर, उप अभियंता श्रीमती आर.सिंग, श्री दीपक कनाडे, कुरूद के लिए प्रभारी सहायक अभियंता श्री पी.एस.गजेन्द्र, उप अभियंता श्री ए.आर.खान, श्री ए.के.देवांगन, श्री मनोज कुमार पैकरा और नगरी के लिए प्रभारी सहायक अभियंता श्री एस.आर.ठाकुर, उप अभियंता श्री ए.एक्का, सहायक ग्रेड 03 श्री छबीलाल ध्रुव और केमिस्ट (संविदा) कुमारी किरण सिन्हा की तैनाती की गई है।