धमतरी : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के तहत् शासकीय कृषि महाविद्यालय कुरूद (चर्रा) का शुभारंभ 31 अगस्त को दोपहर दो बजे खेल मेला मैदान कुरूद में होगा। प्रदेश के कृषि, पशुपालन, मछलीपालन, जल संसाधन, आयाकट, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। अध्यक्षता प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, महासमुंद लोकसभा सांसद श्री चंदूलाल साहू, कुलपति, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय डॉ.एस.के.पाटील, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुनंदन साहू, कुरूद नगरपंचायत अध्यक्ष श्री रविकांत चन्द्राकर, कुरूद जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा साहू और वरिष्ठ अधिवक्ता कुरूद श्री एल.पी.गोस्वामी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
Check Also
Close