धमतरी : विधानसभा निर्वाचन 2018 के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिले में स्वीप के तहत् विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में पिछले दिनों कलेक्टोरेट स्थित कम्पोजिट भवन में सेक्टर अधिकारियों को दिव्यांग मतदाताओं के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सभी सेक्टर अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता का अनुभव जैसे व्हील चेयर का उपयोग, आंख में पट्टी बांध, बैसाखी का प्रयोग कर मतदान केन्द्रों में आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता संबंधी जागरूकता प्रसारित गई। अब ई.वी.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी. मशीन के संबंध में जागरूकता लाने के लिए इन मशीनों को लोगों के बीच प्रदर्शित किया जाएगा। इसके तहत् आगामी एक सितंबर से विधानसभावार जागरूकता कार्यक्रम की शुरूवात की जाएगी।
इसी तरह नए मतदाताओं को जागरूक करने हेतु स्वीप के तहत् वर्ष 2018-19 के लिए 28 कॉलेजों में 17 छात्र और 11 छात्राओं को कैम्पस एम्बेसेडर नियुक्त किया गया है। जिनका दायित्व शैक्षणिक संस्थाओं में नए मतदाताओं को निर्वाचन के प्रति जागरूक करना है। साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत् सभी सेक्टर अधिकारी, उड़नदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल को विशेष कार्यपालिक दण्डाधिकारी की शक्तियां प्रदान की गई हैं।