रायपुर :
हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत अध्ययन भ्रमण पर राजधानी रायपुर आए संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सदस्यों को विभिन्न योजनाओं और कानूनों की जानकारी दी गई। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास विस्तार अधिकारी श्री जे.के. मिश्रा ने सदस्यों को राजमाता विजयाराजे सामूहिक विवाह योजना एवं भगिनी प्रसूति सहायता योजना सहित विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के साथ ही छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग द्वारा संचालित विश्वकर्मा दुर्घटना बीमा योजना के बारे में बताया।
रायपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता श्री शाहिर लुधियानवी खान ने संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों को दहेज निरोधक कानून, पास्को अधिनियम, टोनही प्रताड़ना निरोधक कानून और नामाकंन-बंटाकन से जुड़े कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने प्रतिनिधियों से अपील की कि वे सड़क पर यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करें। उन्होंने सभी सदस्यों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित किया। हमर छत्तीसगढ़ योजना में पांच जिलों सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, गरियाबंद और कांकेर से संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के साढ़े पांच सौ सदस्य दो दिनों के अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आए हुए थे।