बेमेतरा :छत्तीसगढ़ विधानसभा आम चुनाव 2018 की तैयारी हेतु कार्यवाहियॉ प्रारंभ कर दी गई है। कलेक्टर महादेव कावरे ने जिले के समस्त विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर कहा है कि वे कलेक्टर के बिना अनुमति के अवकाश पर न जायें। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर द्वारा भी अधिकारियों/कर्मचारियों की तत्काल उपलब्धता एवं निर्वाचन संबंधी कार्याें के तत्काल निष्पादन किये जाने हेतु जिले में पदस्थ समस्त अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक प्रतिबंध लगाये जाने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर द्वारा जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि अति आवश्यक होने पर आवेदन कार्यालय प्रमुख परीक्षण कर अनुशंसा के साथ कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी सीधे इस कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत नहीं करेंगे।
Check Also
Close