अम्बिकापुर : कलेक्टर ने ईव्हीएम एवं व्ही.व्ही.पैट जागरूकता प्रदर्शनी का किया अवलोकन : अधिकाधिक मतदाताओं को प्रदर्शनी अवलोकन के लिये मुनादी कराने के निर्देश
अम्बिकापुर :नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज लखनपुर जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत पूटा के पंचायत भवन में लगाये गये ईव्हीएम एवं व्ही.व्ही.पैट मशीन के जागरूकता सह प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने मास्टर टेªनर्स बीएलओ कथा अभिहित अधिकारी से ग्राम पंचायत की जनसंख्या एवं मतदाता संख्या की जानकारी ली। साथ ही उपस्थित मतदाताओं से व्ही.व्ही.पैट से क्या पता चलता है इस बारे में पूछताछ की। उन्होंने अधिक से अधिक मतदाताओं को प्रदर्शनी मंे आने के लिए मुनादी के साथ ही लोगों को जानकारी देने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत पूटा की मतदाता श्रीमती रशमी चौबे से व्ही.व्ही.पैट मशीन के बारे में पूछताछ करते हुये कहा कि पहले और अभी के मशीन में आपको क्या अंतर दिखाई दिया। इस पर श्रीमती चौबे ने बताया कि इस बार ईव्हीएम मशीन के साथ व्ही.व्ही.पैट भी जुड़ा है, जिससे ईव्हीएम मशीन का बटन दबाने के बाद किसे वोट किया वह व्ही.व्ही.पैट में दिखाई देने लगता है। उन्होंने बीएलओ सुश्री रशमी किण्डो से मतदान केन्द्र संख्या तथा मतदाता पुनरीक्षण कार्य हेतु बढ़ाये गये तिथि एवं विभिन्न प्रपत्रों के बारे में पूछताछ किये। बीएलओ ने बताया कि इस मतदान केन्द्र का क्रमांक 224 है तथा यहां कुल 646 मतदाता हैं और अभी तक नाम जोड़ने हेतु फार्म 6 के 6 आवेदन प्राप्त हुये हैं, जिसे तहसील कार्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही कलेक्टर ने प्रपत्र 8 एवं 8-अ के बारे में पूछा जिसका उत्तर बीएलओ द्वारा नहीं दे पाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि बीएलओ को सभी प्रपत्रों के बारे में पूरी जानकारी रखना जरूरी है। उन्होंने लखनपुर के तहसीलदार सुश्री प्रेरणा सिंह को सभी बीएलओ को निर्वाचन प्रपत्रों के संबंध में पूरी जानकारी देने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा, उदयपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं लखनपुर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित थे।