अम्बिकापुरकबीरधामछत्तीसगढ़

अम्बिकापुर : कलेक्टर ने किया अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का औचक निरीक्षण : योजनाबद्ध तरीके से सड़क निर्माण के दिये निर्देश

अम्बिकापुर : नवपदस्थ कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज अम्बिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने एन.एच. नव-निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यपालन अभियंता श्री बी.के. पटोरिया को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि हर हाल मे सड़क के नव-निर्माण कार्य में प्रगति लायें तथा प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट दें, बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें।
कलेक्टर ने कहा कि लोगों के आवागमन में हो रही परेशानी को गंभीरता से लेते हुये रोड तीव्र गति से निर्माण करायंे जहाँ खुदाई हुई हैं वहाँ शीघ्रता से जेएसबी करायें। उन्होंने लखनपुर जनपद के ग्राम केवरा के पास निर्माणाधीन कलवर्ट को अगले दस दिन मे पूर्ण कराने कहा। उन्होंने ठेका कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर श्री राजेन्द्र चौबे को मशीनरी बढ़ाने के निर्देश देते हुये कहा कि उदयपुर जनपद के डांड़गांव के पास पूरी मशीनरी के साथ एक टीम तथा लखनपुर के पास दूसरी टीम लगायंे।
कलेक्टर ने कहा कि अगले 15 दिन में बारिश कम हो जाएगी इसके लिए पूरी योजना तैयार करें तथा उसी के अनुरूप तेजी से कार्य पूर्ण करें। काम मे कोई ढिलाई न बरतंे। प्रतिदिन किये गये कार्य की समीक्षा होगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री निर्मल तिग्गा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी, उदयपुर के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय एवं लखनपुर जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!