
दीपका प्रेस क्लब ने पदोन्नत तहसीलदार शशिभूषण सोनी को दी विदाई, नव पदस्थ नायब तहसीलदार का किया स्वागत
गेवरा/दीपका।
दीपका से पदोन्नत होकर तहसीलदार बने शशि भूषण सोनी की विदाई एवं नव पदस्थ नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव के स्वागत कार्यक्रम स्नेह मिलन भवन प्रगति नगर दीपका में आयोजित किया गया।
यहां प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर पदोन्नत होकर तहसीलदार बने शशि भूषण सोनी ने कहा कि दीपका में तीन वर्षों का कार्यकाल यादगार रहा ,यंहा के व्यवसायियों एवं जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिला।
वही उन्होंने आगे कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने मुझे पूरे जज्बे के साथ काम करने के लिए हमेशा प्रेरित किया, जिससे कार्यकाल अविस्मरणीय बन गया। कोरोनाकाल में आम लोगों से सामंजस्य बनाकर प्रशासनिक कसावट लाने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के भी निर्णायक भूमिका रही, जिसे दीपका के पत्रकारों ने समय समय में इसका बखूबी निर्वहन किया। साथ ही कोरोना के पिक टाइम में पत्रकारों ने समाचारों के अलावा सामाजिक दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन किया, जिसे कभी भूलाया नही जा सकता।
विदाई कार्यक्रम में शशिभूषण सोनी द्वारा कोरोना काल में किए गए कार्यों की सभी ने सराहना की गई ।वरिष्ठ पत्रकार तनवीर अहमद और अरुनीश तिवारी ने उनके कार्यकाल में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए उनका स्वागत किया। मंच संचालन शाजी थामस द्वारा किया गया । अध्यक्ष सुशील तिवारी,सचिव मनोज महतो के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में तहसीलदार ने प्रेस द्वारा उनके कार्यकाल में किए गए सहयोग की सराहना की गई।
दीपका के नव पदस्थ नायब तहसीलदार वीरेंद्र श्रीवास्तव ने अपने वेलकम स्पीच में कहा कि कोरोना काल में अपने परिवार से महीनों दूर रहकर 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ी। वही लायन आर्डर मेन्टेन कराने में कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ा, जिसमे आलोचना का शिकार भी हुआ ,किंतु बाद में जनता के हित मे इसके परिणाम सुखद ही रहे। जिसमे उन्हें सार्वजनिक रूप सम्मानित भी किया गया ।
समारोह में दोनों कार्यपालिक दंडाधिकारी सपत्नीक उपस्थित थे ।कार्यक्रम अंत में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के द्वारा दोनों न्यायिक दंडाधिकरियो को स्मृति चिन्ह देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पत्रकार हेमचंद सोनी ने किया।