बेमेतरा : छत्तीसगढ़ सुचना क्रांति स्काई योजना के अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 4 जी स्मार्ट मोबाईल फोन वितरण की कार्रवाई जारी है. कलेक्टर महादेव कावरे ने आज जिले के ग्राम पचभैया, छिरहा एवं केशतरा में वितरित किये जा रहे.स्मार्ट मोबाईल विरतण में शामिल हुये.उन्होने जनपद पंचायत के सीईओ को निर्देश दिये की मोबाईल वितरण के दौरान किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना ना पडे.