रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के रायपुर निवास में गुरूवार छह सितम्बर को ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम नहीं होगा। इसे मिलाकर अगले एक माह तक प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान रायपुर में मुख्यमंत्री का जनदर्शन कार्यक्रम स्थगित रहेगा। डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेशव्यापी विकास यात्रा का दूसरा चरण ‘अटल विकास यात्रा’ के नाम से बुधवार पांच सितम्बर को शुरू हो रही है, जो पांच अक्टूबर तक चलेगी। मुख्यमंत्री इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों में विकास यात्रा की आमसभाओं और स्वागत सभाओं में आम जनता से मिलेंगे। डॉ. सिंह यात्रा के विभिन्न कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में निर्माण कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। विकास यात्रा के उनके व्यस्त कार्यक्रमों को ध्यान में रखकर रायपुर में उनका जनदर्शन स्थगित किया गया है।
Check Also
Close
-
स्वादिष्ट नारियल की मिठाईयों से महकेगी जीवन की डगरJuly 26, 2020