
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर कम होने का दावा जहां छत्तीसगढ़ सरकार करती है। वही, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं का अमानवीय चेहरा भी है, जहां पर बेरोजगारों से सत्ताधारी पक्ष के नेताओं द्वारा समय-समय पर नौकरी लगाने के नाम पर पैसों की ठगी की जाती हैं।
कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें छोटे नेता अपनी बड़ी मंत्रियों के साथ पहचान बता कर भोले-भाले लोगों के साथ ठगी करते हैं। अब तक कबीरधाम जिला ऐसे मामलों के लिए फेमस हैं। अब एक नया मामला संज्ञान में आया हैं, जहां युवक ने कांग्रेस नेता को अपनी नौकरी पक्की कराने के लिए 3 लाख दे डाले। मामले को लगभग 03 साल बीत चुके हैं, लेकिन नौकरी तो मिली नहीं और पैसे का अता व पता नही हैं।
दरअसल, कबीरधाम जिला कुमही के बेरोजगार केशव राम ने जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के महामंत्री राजेंद्र मार्कण्डेय को 3 लाख रूपये दिए थे। केशव राम का नाम (2019) शिक्षक भर्ती अंग्रेजी माध्यम पामगढ़ में आया था। हिंदी माध्यम होने के कारण नियुक्ति रुकी हुई थी केशव को कांग्रेस नेता ने विश्वास दिलाया उसकी पहचान बड़े-बड़े मंत्रियों व कांग्रेस के अन्य नेताओं से है वह उसे नौकरी दिला देगा।
वही, विश्वास में आकर केशव ने अपना खेत गिरवी रख कर 3 लाख ब्याज में लेकर दिया। परंतु आज तक नौकरी नही मिली और पैसा भी नही मिला। वही बार-बार पैसा मांग रहे केशव को कांग्रेस नेता 3 साल से घुमा रहा हैं। पीड़ित केशव ने एसपी अभिषेक पल्लव से मामले की शिकायत की हैं।
बहरहाल, SP तो इस मामले में संज्ञान लेंगे ही लेकिन भूपेश को भी मामले में ध्यान देना चाहिए। सत्ता अपने हाथ है का धौस दिखाकर बेरोजगारो से ठगी का धंधा बना लिया गया हैं। कांग्रेस नेता राजेंद्र मार्कण्डेय की इतनी हिम्मत कैसे हुई कि किसी को जॉब दिलाने की बात कर रहा हैं। जॉब पाने के लिए, जहां युवा दिन रात एक करते है, तो इन जैसे नेता पैसा खाकर किसी को नौकरी लगा देते हैं और मन पड़ा तो पैसा डकार लेते हैं। ऐसा कब तक चलेगा, इस कांग्रेस नेता पर पार्टी को भी कड़ी कारवाई करनी होगी ताकि अन्य के लिए सबक हो।