रायपुर :
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नियोजन प्रकोष्ठ द्वारा विगत दिनों आयोजित कैम्पस प्लेसमेन्ट कार्यक्रमों में 28 कृषि स्नातक अथवा स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ है। विगत 31 जुलाई 2018 को कृषि महाविद्यालय रायपुर में इफ्को के.सी.सी. द्वारा आयोजित कैम्पस प्लेसमेन्ट में 11 अभ्यर्थियों को एग्री टेली एडवाइजर के रूप में चयनित किया गया है। इसी प्रकार 1 अगस्त 2018 को संबंध फिनसर्व प्रा.लि. ओडिशा द्वारा आयोजित कैम्पस प्लेसमेन्ट में कुल 17 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया, जिनमें सात अभ्यर्थियों को मैनेजमेन्ट ट्रेनी, चार अभ्यर्थियों को सीनियर फील्ड ऑफिसर, तीन अभ्यर्थियों को जूनियर फील्ड ऑफिसर और तीन अभ्यर्थियों को ट्रेनी फील्ड ऑफिसर के रूप में चयनित किया गया है। विश्वविद्यालय नियोजन प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. हुलास पाठक ने बताया कि दस्तावेजों के परीक्षण के उपरांत नियोक्त संस्थानों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जाएंगे। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटील ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।