अम्बिकापुर : विधानसभा निर्वाचन 2018 : इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं व्ही.व्ही.पैट जागरूकता कार्यक्रम
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सारांश मित्तर द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं व्ही.व्ही.पैट के उपयोग से संबंधित जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु तिथि एवं स्थान का निर्धारण कर दिया गया है। उन्होंने संबंधित मास्टर टेªनर्स तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर ईव्हीएम एवं व्ही.व्ही.पैट के उपयोग से संबंधित जागरूकता सह प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न कराने निर्देशित किया है।
जारी आदेशानुसार 7, 8, 9 एवं 10 सितम्बर 2018 को प्रातः 10.30 बजे से सायं 5 बजे तक शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर एवं नगर निगम में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने संबंधित प्रशिक्षणार्थियों को निर्धारित स्थान पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने कहा है।