अम्बिकापुर : विधानसभा निर्वाचन 2018 : सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्पन्न
अम्बिकापुर : विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों को चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक कार्यो एवं नियमों की जानकारी दी गई तथा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं व्ही.व्ही.पी.ए.टी. के संचालन के संबंध में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस बार के चुनाव में मतदान पुष्टि के लिये उपयोग में लाये जा रहे वोटर वेरिफाईड पेपर ऑडिट टेªल यूनिट के बारे में भी लोगों को अवगत कराने कहा गया है, ताकि मतदाता स्वयं के द्वारा किये गये मतदान से पूरी तरह संतुष्ट हो सकें। मास्टर टेªनर्स द्वारा प्रशिक्षण उपरांत सेक्टर अधिकारियों से चुनाव कार्य से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये तथा प्रशिक्षणार्थियों के सभी शंकाओं का समाधान भी किया गया। सेक्टर अधिकारियों को अपने सेक्टर के मतदान केन्द्रों तक पहुंच मार्ग की पूरी जानकारी रखने सहित अन्य वैकल्पिक मार्गो का भी चिन्हांकन सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही मतदान केन्द्रों में पेयजल, विद्युत, शौचालय,रेम्प, व्हील चेयर, मोबाईल कनेक्टिवीटी सहित अन्य मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय करने के निर्देश दिये गये हैं।
प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता गांधी,सहायक कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नयनतारा सिंह, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री अजय त्रिपाठी तथा मास्टर टेªनर्स श्री यू.एस.मिश्रा एवं डॉ. रिजवान उल्ला तथा सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।