पर बिजली बिल भुगतान सुविधा के लिए फार्म भरवाएं – कलेक्टर
कलेक्टर नें विद्युत वितरण कंपनी की बैठक में सौभाग्य योजना-सहज बिजली योजना सहित अन्य काम काज की समीक्षा की
किसानों और ग्रामीणों को फ्लैट रेट पर बिजली बिल भुगतान के लिए विकल्प भरवाने जिले के सभी गांवों में 5 सितंबर से लगेगा विशेष शिविर
कवर्धा : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह द्वारा कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत प्रदेश के सभी किसानों और एकबत्ती निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को टैरिफ के स्थान पर फ्लैट रेट पर बिजली बिल भुगतान के लिए विकल्प भरने की सुविधा देने की घोषणा की गई है। राज्य शासन के मंशानुरूप कबीरधाम जिले में इस योजना के सफल क्रियान्वयन करने के लिए 956 गांव में वृहद स्तर पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने आज यहां विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, जिले के अधीक्षण यंत्री श्री आर.एन. याके,कार्यपालन यंत्री श्री वी.के महालय, श्री आर.के. शर्मा एवं सहायक अभियंता उपस्थित थे।।
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य शासन द्वारा कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत कबीरधाम जिले के किसानों और एकबत्ती निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना के तहत उपभोक्ताओं को टैरिफ के स्थान पर फ्लैट रेट पर बिजली बिल भुगतान के लिए शत प्रतिशत उपभोक्ताओं और किसानों को विकल्प फार्म भरवाएं। इसके लिए जिले में वृहद स्तर पर गांव-गांव में विशेष शिविर लगाने के लिए भी कहा है। बैठक विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कबीरधाम जिले में इसके लिए जिले के 956 गांवों में 5 से 30 सितंबर तक विशेष शिविर लगाकर विकल्प भरवाने के साथ ही योजना का प्रचार-प्रचार किया जायेगा। कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण के निर्देश पर विद्युत वितरण कंपनी द्वारा आयोजित शिविर में किसानों और ग्रामीणों से विकल्प लिया जाएगा। शिविर में सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन से वंचित उपभोक्ताओं को भी विद्युत कनेक्शन जारी करने के लिए उनसे आवेदन लेकर उन्हें विद्युत कनेक्शन भी जारी किये जायेंगे।
विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी ने बताया कि कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत किसानों के पंप पर बिना किसी क्षमता-संख्या के सिचाई हेतु खपत की गई बिजली पर पात्रता के अनुसार लागू टैरिफ के स्थान पर फ्लैट रेट पर बिलिंग कर विकल्प लागू किया गया है। इसी तरह एकलबत्ती निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना के तहत पात्रताधारी घरेलू उपभोक्ताओं को लागू टैरिफ के साथ पर फ्लैट रेट पर बिलिंग की सुविधा विकल्प सुविधा लागू की गई है। अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा किसानों एवं सिंगल फेस घरेलू कनेक्शन उपभोक्ताओं की बकाया राशि की वसूली के लिए फ्लैट रेट के विकल्प की सुविधा एवं बिलों में सुधार हेतु गांव-गांव में शिविर आयोजित करने के कार्ययोजना बना ली गई है। इन शिविरों में सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन भी जारी किये जायेंगे। जिले में 30 सितंबर 2018 तक 29 हजार 170 विद्युत कनेक्शन का लक्ष्य दिया गया है। इसके विरूद्ध 31 अगस्त 2018 तक 22 हजार 956 कनेक्शन प्रदाय कर दिये गये है। उन्होंने बताया कि कुल 956 गांवों में से 482 गांवों में शत-प्रतिशत विद्युतीकृत हो चुके है।
बैठक में सहज बिजली बिल योजना के बारे में बताया गया कि कबीरधाम जिले के 69150 गरीब परिवारों को बिजली बिल में मिलेगी राहत मिलेगी। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले के बीपीएल सूची 2002 एवं एस.ई.सी.सी. 2011 की सूची में सम्मिलित हितग्राहियों, सौभाग्य योजना के हितग्राहियों तथा एक किलोवॉट तक अन्य सिंगल फेस घरेलू उपभोक्ताओं को 100 रूपए प्रतिमाह के फ्लेट् दर पर बिजली बिल भुगतान की सुविधा प्राप्त होगा। बीपीएल सूची 2002 एवं एस.ई.सी.सी. 2011 के पात्रताधारित कनेक्शनधारकों जिनकी प्रतिवर्ष विद्युत खपत अधिकतम 1200 यूनिट तक है, को 100 रूपये प्रतिमाह के फलैट दर पर बिजली बिल भुगतान का विकल्प दिया जायेगा। एकलबत्ती निःशुल्क विद्युत प्रदाय योजना के हितग्राहियों को फ्लेट रेट चुनने के उपरांत भी 30युनिट प्रतिमाह निःशुल्क विद्युत की पात्रता यथावत रहेगी बशर्ते ऐसे उपभोक्ता द्वारा वार्षिक आधार पर निर्धारित 1200 यूनिट से कम खपत की जावेगी। फ्लेट रेट का विकल्प चयन करने वाले उपभोक्ता की यदि कोई बकाया राशि हो तो इस राशि की पुर्नगणना भी कुल बकाया माह के आधार पर 100 रूपये प्रतिमाह की मान से की जायेगी। पात्रताधारित कनेक्शनधारक द्वारा फ्लेट रेट पर बिलिंग का विकल्प चुनने पर यह सुविधा तब तक जारी रखी जाएगी जब तक संबंधित उपभोक्ता द्वारा इस सुविधा को समाप्त करने के लिए लिखित में आवेदन प्रस्तुत नहीं किया जाता है। कबीरधाम जिले के 69150 उपभोक्ताओं को इस योेजना का लाभ देने के लिए 5सितम्बर, 2018 से सभी 45 वितरण केन्द्रों में पुनरीक्षित बिल वितरण शिविर लगाये जायेगें। इन शिविरों में सौभाग्य योजना अंतर्गत नवीन कनेक्शन हेतु आवेदन भी प्राप्त किये जायेगें। उन्होने सभी पात्र उपभोक्ताओं से यह अपील है कि इन शिविरों में उपस्थित होकर वे इस योजना का बड़ी संख्या में लाभ उठायें।