कबीरधामछत्तीसगढ़

कवर्धा : विधानसभा आम निर्वाचन 2018 : कलेक्टर एवं एसपी ने इवीएम मशीन गोदाम और नए मंडी परिसर का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने इवीएम मशीन गोदाम के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए

 कवर्धा, 06 सितम्बर 2018 : भारत निर्वाचन आयोग के अनुपालन में कबीरधाम जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2018 का शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन कार्य संपादित करने की प्रांरभिक तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश कुमार शरण ने आज विधानसभा निर्वाचन कार्य में उपयोग में लाए लाने वाले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट एवं कन्ट्रोल यूनिट उपकरणों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखे गए गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर और एसपी ने विधानसभा आम चुनाव की आवश्यक तैयारियों की सिलसिले में नए मंडी परिसर पहुंच कर वहां भी स्थल निरीक्षण किया।

            कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पहले इवीएम मशीन गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान के सुरक्षा के लिए निगरानी में लगाए रखें सभी सीसी कैमरे चालू हालत में मिले है और पुलिस जवान भी तैनात मिले। अधिकारियों ने सीसी कैमरे और सीसी टीवी का अवलोकन किया और गोदाम के मुख्यद्वार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगाए गए मुहरमंद ताले का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने जिले के तहसीलों में स्वीप कार्यक्रम के तहत प्रदर्शन हेतु दिए गए ईवीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीनों की भी जानकारी ली और  इसकी तहसीलवार प्रत्येक दिनों की संख्यात्मक जानकारी उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। यहां बताया गया कि जिले के चार तहसीलों को दस-दस ईवीएम एवं व्हीव्हीपैट मशीन आंवटित किए गए है। इसके अलावा जिला मुख्यालय में प्रदर्शन हेतु 11 मशीन दिए गए है। निरीक्षण के दौरान उप-जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पीएस धु्रव ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन कार्य में उपयोग में लाए जाने वाले इलेक्ट्रानिक वोटिंक मशीनांे एवं अन्य उपकरणों को कलेक्ट्रेट परिसर के गोदाम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रखी गई है। एक गोदाम में वीवीपैट तथा दूसरे गोदाम में बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट रखे गए है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग एवं अन्य उपकरणों की सुरक्षा के लिए चार सीसी कैमरे लगाए गए है और एक-चार की पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं। पुलिस जवानों की सुरक्षा के लिए दिन-रात की ड्यूटी लगाई गई है।

            कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ईवीएम गोदाम का निरीक्षण करने के बाद नए मंडी प्रांगण पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 के विधानसभा आम निर्वाचन कार्य के लिए मतदान पेटी का वितरण कार्य, मतदान दल की रवानी एवं जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की कड़ी सुरक्षा के लिए अलग-अलग यहां स्ट्रांग रूम भी बनाए गए थे। कलेक्टर ने विधानसभा निर्वाचन कार्य की प्रांरभिक तैयारियों के सिलिसिल में पुलिस अधीक्षक के साथ आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया और इन गोदंामों की साफ-सफाई और मरम्मत कार्य के लिए मंडी सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री पीएस धु्रव ने बताया कि वर्ष 2013 विधानसभा निर्वाचन की तुलना में इस बार दोनों विधानसभा क्षेत्र में 28 नए मतदान केन्द्र बनाए गए है। कलेक्टर ने जिले में बढ़े हुए मतदान केन्द्रों के आधार पर दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्ट्रांग रूम के लिए भी आवश्यक तैयारियों के लिए उप-जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नाग, कवर्धा एसडीएम श्री विपिल गुप्ता एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारीगण उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!