गौरमाटी का लाल कक्षा पांचवी का छात्र धनराज बना स्मार्ट क्लास का स्मार्ट छात्र
कलेक्टर के समक्ष धनराज ने 32 तक पहाड़ा फर्राटेदार बोल कर सुनाया
कवर्धा- कबीरधाम जिले में प्रायमरी स्कूल की शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिले के प्रत्येक स्कूलों में स्मार्ट क्लास शुरू की गई है। स्मार्ट क्लास में पढ़ाई के बाद अब उनके सकारात्मक परिणाम भी आने शुरू हो गए है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के समक्ष सहसपुर लोहारा जनपद के कक्षा पांचवी के छात्र धनराज साहू ने 27 से लेकर 32 तक फर्राटेदार शैली में बिना रूके पहाड़ा बोलकर सुनाया। कक्षा पांचवी का यह छात्र गौरमाटी के प्राथमिक स्कूल में संचालित स्मार्ट क्लास का छात्र है। स्मार्ट क्लास में सिर्फ धनराज साहू ही नहीं बल्कि उस कक्षा के सभी छात्र-छात्राएं पढने-खिलने में अव्वल है।
डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने आज सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के ग्राम गौरमाटी के प्राथमिक स्कूल और नवीन हाईस्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका कक्षा पांचवी के स्मार्ट क्लास में बच्चों को एलएटी टीवी के माध्यम से पढ़ा रही ही। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री धु्रव ने भी स्मार्ट क्लास का अवलोकन किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान कक्षा पांचवी के स्मार्ट क्लास का मुल्यांकन किया और बच्चों को हिन्दी, गणित और अंग्रेजी पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। उन्होने बच्चों से पूछा कि इस क्लास में सबसे ज्यादा अंक तक पहाड़ा किसे याद है। क्लास के ंअंतिम छोर में बैठे धनराज साहू ने अपना हाथ उठाकर बताया कि वह 32 तक बिना रूके पहाड़ा सुना सकता है। धनराज ने कलेक्टर के समक्ष पहले 32 का पहाड़ा सुनाया। इसके बाद उन्होने 27, 28, 29 का भी पहाड़ा सुना। कलेक्टर ने कक्षा पांचवीं के सभी बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि गौरमाटी के बच्चें बहुत होनहार है, और यहां की पढ़ाई भी मानक के अनुरूप है। अधिकारियों के समक्ष इस कक्षा के सभी बच्चों ने हिन्दी और अंग्रेजी में पुछे गए सभी सवालों का बखूबी जबाब दिए। क्लास के शिक्षिका ने बताया कि धनराज को 62 तक पहाड़ा याद था। पिछले साल के राष्ट्रीय पर्व में उन्होने पूरे गांव के समक्ष 62 तक पहाड़ा सुनाकर ग्रामीणों को चौका दिया था,लेकिन लगातार अभ्यास की कभी के कारण उन्हें अभी 32 तक ही पहाड़ा याद है। कलेक्टर ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि मानव जीवन का विकास की सीढ़ी शिक्षा ही है, जिसमें माध्यम से मनुष्य अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है। चर्चा के दौरान धनराज ने बताया कि वह भी बड़े होकर आईएएस अफसर बनना चाहता है। कलेक्टर ने उन्हें अभी से मन लगाकर पूरी ध्यान से पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर गौरमाटी प्राथमिक स्कूल के स्मार्ट क्लास के लिए फर्नीचर और अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए सैद्धांतिक सहमति देते हुए जनपद पंचायत के सीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने इसके बाद गौरमाटी के नवीन हाईस्कूल भवन में अध्ययन कर रहे कक्षा नौवमीं और दसवीं कक्षा का निरीक्षण किया।