कबीरधामछत्तीसगढ़जशपुर

जशपुरनगर : कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने सेक्टर अधिकारियेां की ली बैठक

जशपुरनगर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा सेक्टर अधिकारियों के अपने सेक्टर भ्रमण पष्चात् तैयार रिपोर्ट की गहन समीक्षा की गई। इस समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से सभी सेक्टर अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों में न्यूनतम आवष्यक सुविधा, मतदाताओं के नाम जुड़वाने, नाम निरस्त करने, संषोधन करने की कार्यवाही, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों में ईवीएम वीवीपीएटी का प्रदर्शन बीएलओ,  अभिविहित अधिकारियों से संबंध में कम्युनिकेशन प्लान आदि पर विस्तार से एक-एक मतदान केंद्र वार समीक्षा की गई। जिले में शत् प्रतिषत मतदान सुनिश्चित करने अपने सेक्टर में पूर्ण जिम्मेदारी के साथ ऐसे मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा उन्हें मतदान करने हेतु जागरूक करने निर्देशित किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी मतदान केंद्रों में शत् प्रतिषत मतदाताओं को मतदान करने हेतु जागरूक करें तथा मतदान केंद्रवार स्वीप जष-प्रण की योजना तैयार करें। सेक्टर भ्रमण के दौरान मतदान केंद्रों के विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर मतदाताओं की सूची के सुदृढी़करण करने में बीएलओ की सहायता करें। तथा ईवीएम वीवीपीएटी का अनिवार्यतः प्रदर्शन करें। ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान करने में स्वयं को सहज महसूस करें। इसके साथ ही अपने सेक्टर के सभी मतदान केंद्रों में लॉ एण्ड ऑर्डर के लिए व्यवधान उत्पन्न करने वालों की पहचान करें और उसमें विस्तृत रिपोर्ट जमा करें। इस कार्य के लिए स्थानीय लोगों के साथ निरंतर संपर्क में रहने की आवश्यकता पर बल दिया गया।

बैठक में मतदान पूर्व न्यूनतम आवष्यक सुविधा पर समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि जो थोड़ी बहुत कमियां रह गई हैं उसे 15 सितंबर 2018 तक पूर्ण करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें। समीक्षा बैठक के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर शुक्ला ने जिला मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया कि सभी सेक्टर अधिकारियों को पुनः र्ठवीएम और वीवीपीएटी संचालन का प्रशिक्षण दें। जिसके परिपालन में सभी को ईवीएम प्रशिक्षण दिया गया। इस समीक्षा बैठक के सभी अधिकारियों के साथ-साथ उप जिला निर्वाचन अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एस तिवारी, श्री चेतन साहू,एसडीओ जषपुर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!