जांजगीर चांपा : द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम
मतदान केन्द्रांे में दावा आपत्ति प्राप्त करने के अंतिम तिथि 07 सितंबर
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, विलोपन, संशोधन का अंतिम अवसर
जांजगीर चांपा : फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियांे का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने, त्रुटि सुधार, स्थान परिवर्तन इत्यादि से संबंधित दावा-आपत्ति प्राप्त करने का कार्य मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दावा-आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि शुक्रवार 07 सितंबर निर्धारित है, जिन व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में कतिपय कारणों से दर्ज नही हो पाया है, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए फार्म06 में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। इसी प्रकार नाम विलोपन के लिए फार्म 7 और त्रुटिसुधार के लिए फार्म 08 भरकर मतदान केन्द्रो में नियुक्त अभिहित अधिकारी के पास प्रस्तुत किया जा सकता है। इसके अलावा ऑनलाईन वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनव्हीएसपी डॉट इन में भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2018 की स्थिति में 18 वर्ष प्राप्त कर चुके व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन लिये जा रहे है। इसी प्रकार मृत व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची से विलोपित करने एवं त्रृटि सुधार संबंधी आवेदन भी मतदान केन्द्रो में अभिहित अधिकारियों द्वारा लिये जा रहे है, जिसकी तिथि 07 सितंबर शक्रवार तक निर्धारित की गई है।