कबीरधामछत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : सेक्टर आफिसर्स को मिला प्रशिक्षण : अधिकारियों ने ईव्हीएम मशीन संचालित करके देखा

जांजगीर-चांपा :भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य में लगे सेक्टर आफिसरों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गदर्शन में बुधवार को ईव्हीएम और व्हीव्हीपैट का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें मतदान के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और व्हीव्हीपैट के प्रयोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री ए.के. धृतलहरे, डिप्टी कलेक्टर श्री अरूण खलखो सहित मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित थे। सेक्टर अधिकारियों ने ईव्हीएम मशीन को संचालित कर व्हीव्हीपैट के उपयोग के बारे मंे जानकारी ली।

मास्टर टेªनर्स ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान मतदान में सेक्टर अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मतदान के दौरान मतदान दलों को आने वाली दिक्कते का समाधान सेक्टर अधिकारियों को ही करना होगा। प्रशिक्षण में बताया गया कि इस बार एम-3वर्जन का कंट्रोल यूनिट उपयोग होगा। इस कंट्रोल यूनिट में कुल 24 बैलेटयूनिट को कनेक्ट किया जा सकता है, इस प्रकार नोटा सहित कुंल 383 उम्मीदवारों के लिए एक साथ मतदान संभव है। प्रशिक्षण में ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट को कनेक्ट करने एवं सामान्य एरर को दूर करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। मतदान दिवस को मतदान प्रारंभ होने के पूर्व मॉकपोल कर मशीन की विश्वसनीयता की परख उम्मीदवारों के एजेंट की उपस्थिति में की जाएगी। न्यूनतम 50 वोट डालकर मॉकपोल किया जाएगा। मॉकपोल से व्हीव्हीपैट में प्राप्त पर्ची को लिफाफा में सील कर सुरक्षित रखा जाएगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!