कबीरधामछत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा : उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षकों का हुआ सम्मान

विधायक श्रीमती देवती कर्मा ने कहा कि शिक्षकों की बदौलत ही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा :  शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला ग्रंथालय में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कारए सम्मान समारोह में जिलास्तर पर तीन एवं चारों विकासखंडों से तीन.तीन शिक्षकों के नाम चयनित किए गए थेए जिन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमती देवती कर्मा ने शिक्षक दिवस का महत्व बताया और कहा कि आप सभी शिक्षकों की बदौलत ही दंतेवाड़ा जिला शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। कोई भी व्यक्ति बिना शिक्षक के कभी आगे नहीं बढ़ सकता। आप सभी सच्ची लगन व निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। अंदरूनी क्षेत्रों में सेवाएं देते हैंए इसके लिए आप सभी को बधाई देती हूं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर बच्चों का भविष्य गढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के मानवीय संसाधनों को विकसित करते हैंए जो भविष्य में देश के विकास में योगदान देते हैं। कलेक्टर ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे छात्रों को केवल अक्षर ज्ञान ही न दें बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक भी बनाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला नागए उपाध्यक्ष श्री मनीष सुरानाए जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश सोनकरए जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी समैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिए शिक्षक भी मौजूद थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!