कबीरधामछत्तीसगढ़दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा : कलेक्टर ने ली निर्वाचन संबंधी बैठक : मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित करने के निर्देश

दंतेवाड़ा :  जिले में विधानसभा आम निर्वाचन.2018 के लिए सभी मतदान केन्द्रांें में मूलभूत सुविधायें सुनिश्चित किया जाये। इस दिशा में मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन के पश्चात पेयजलएबिजलीएशौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये। जिन मतदान केन्द्रों में दिव्यांग मतदाता हैंएऐसे मतदान केन्द्रों पर कैम्प एवं व्हील चेयर की व्यवस्था किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने सेक्टर अधिकारियों सहित निर्वाचन से जुडे़ अधिकारियों की बैठक के दौरान दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री दिलीप अग्रवालए संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जीआर राठौरएएसडीएम श्री बीआर ठाकुर सहित जिले में पदस्थ तहसीलदारएनायब तहसीलदारए खंड शिक्षा अधिकारी और पटवारीएपंचायत सचिव मौजूद थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने बैठक में जिले के हरेक मतदान केन्द्र भवनों की स्थितिए मतदान केन्द्र भवनों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेक्टर अधिकारी अपने सेक्टर के प्रत्येक मतदान केन्द्र का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेकर इन सुविधाओं की उपलब्धता हेतु समन्वय सुनिश्चित करें। मतदान केन्द्रों पर अधिसूचित नाम उल्लेखित किया जाये। कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों को सेक्टर भ्रमण के दौरान अनुमानित अवधि का भी आंकलन करने कहा। वहीं संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी एवं पंचायत सचिवों को संबंधित मतदान केन्द्रों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पहल करने निर्देशित किया। उन्होने आवश्यकता के अनुरूप चिन्हीत मतदान केन्द्रों की मरम्मत सहित पेयजलएबिजली की व्यवस्था 15 सितंबर तक पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!