दुर्ग : कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने आज मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत 7 सितम्बर तक मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए की जा रही कार्यवाही का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने उपस्थित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों को मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए आ रहे आवेदकों का आवश्यक सहयोग करने के साथ-साथ आवेदन की जांच पड़ताल कर मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के निर्देश दिए हैं। स्थान परिवर्तन, संशोधन से संबंधित कार्य में भी आवश्यक सहयोग करने कहा है। उन्होंने आज तहसील कार्यालय के समीप स्थित तिलक शासकीय पूर्व माध्यमिक कन्या शाला एवं अन्य मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्ही.व्ही.पेट युक्त ई.व्ही.एम. मशीन से मतदान करने और इसकी तकनीकी संचालन प्रणाली से अधिक से अधिक लोगों को अवगत कराने भी कहा है। इस दौरान दुर्ग शहर एसडीएम श्री कैलाश वर्मा उपस्थित थे।
Check Also
Close