धमतरी : प्रदेश सहित जिले में आगामी 16 सितंबर से आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत् पात्र हितग्राही परिवार कोे पंजीकृत अस्पताल में पांच लाख रूपए तक की नगद रहित इलाज की सुविधा दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि योजना के तहत् प्रत्येक पात्र हितग्राही परिवार को आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड मिलने तक पात्र मरीज पूर्व में जारी स्मार्ट कार्ड, आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड के जरिए पंजीकृत अस्पताल में इलाज करा सकेगा। बताया गया है कि इलाज के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर अस्पताल में आयुष्मान मित्र से सहायता ली जा सकती है। इस संबंध में अधिक जानकारी अथवा शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर अथवा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है। गौरतलब है कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत् अब तक प्रदेश के191 अस्पतालों का पंजीयन किया गया है।
Related Articles
Check Also
Close