नारायणपुर : राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने आज दोपहर जिला पंचायत सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सभी चुनावों में मतदान करने की शपथ ली। इस अवसर पर जिला स्वीप अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नारायणपुर श्री अशोक चौबे, जिला सलाहकार श्री जीवनलाल साहू, विकास खण्ड परियोजना प्रबंधक श्री आशुतोष हलधर सहित यंग प्रोफेशनल एवं स्व सहायता समूह की अध्यक्ष एवं महिलायें उपस्थित थे।
Check Also
Close