कबीरधाम

पंडरिया अटल स्मृति दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पंडरिया-भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव और बीएलए का विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय बैठक और अटल स्मृति दूत प्रशिक्षण कार्यक्रम आज मंडी प्रांगण में सम्प्पन हुआ ।
इस कार्यक्रम में पंडरिया विधानसभा केभारतीय जनता पार्टी के – बूथ पालक, बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव, बूथ के बीएलए 2 को आगामी विधानसभा के लिए प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम में अटल जी के रायपुर में बनने वाले स्मारक के लिए प्रत्येक घर से मिट्टी कलश संग्रहित करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम में अशोक बजाज जी अध्यक्ष राज्य सहकारी बैंक, छग ने कहा कल राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा भाजपा छत्तीसगढ़ में अंगद के पाव के तरह जमा है इसे कोई हिला नही सकता तो आप समझ जाएं ये अंगद आप है और भाजपा के कार्यकर्ताओं को कोई हिला नही सकता चौथी बार सरकार बनाने से कोई रोक नही सकता ये मुझे पूरा भरोषा है । हमारे बूथ लेबल के कार्यकर्ताओं के मेहनत का परिणामस्वरूप अब चौथी बार हम भाजपा की सरकार बनाने जा रहे है ।श्रीमती सरला कोसरिया प्रदेश उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जैसे एक परिवार का बुजुर्ग पूरे परिवार की चिन्ता करता है वैसे ही हमारे पार्टी के पित्र पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल उपाध्याय जी ने अटल बिहारी जी ने देश की चिंता की और जन संघ की स्थापना की आज इतना बड़ा परिवार हमारे देश मे भाजपा की खड़ी हो गई अब परिवार को अनुशासन में रहते हुए कैसे बढ़ाये ये बड़ी जवाबदारी हमारी है । इन 15 सालो में छग ने विकास किया है हम देख रहे है और हम गर्व से जनता के बीच विकास के मुद्दे में जा सकते है |

कार्यक्रम में पहुँचे प्रभारी निरंजन सिन्हा प्रदेश मंत्री, भाजपा ने कहा भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है छत्तीसगढ़ के सभी कार्यकर्ता जानते है अटल बिहारी जी ने हमारी सरकार न होते हुए भी इस राज्य का निर्माण किया । पर निर्माण के तीन साल में हमने कांग्रेस सरकार के जो भय और आतंक का समय देखा वो आज भी याद है ।पर छग की जनता ने इसको समझा और भाजपा की सरकार बनाई तब से अब तक डॉ रमन सिंग जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ ने अनवरत विकास किया । जनता अब भी चाहती है चौथी बार भी भाजपा की सरकार बने और इस ओर हमे आगे बढ़ना है मेहनत करना है। संतोष पांडे प्रदेश महामंत्री ,रामकुमार भट्ट (जिलाध्यक्ष, भाजपा), मोतीराम चन्द्रवंशी (विधायक, पंडरिया व संसदीय सचिव छग ), सभी मण्डल के अध्यक्ष ,महामंत्री ,बूथ पालक,बूथ अध्यक्ष ,बूथ सचिव एवं बी एल ए 2 कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहें ।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!