कबीरधामछत्तीसगढ़बालोद

बालोद : विधानसभा निर्वाचन 2018 : कलेक्टर ने किया स्ट्रांग रूम का निरीक्षण

बालोद :  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन कार्य को निष्पक्ष,स्वतंत्र एवं शंातिपूर्ण सम्पन्न कराने आज पुलिस अधीक्षक श्री आई.के.एलेसेला के साथ स्ट्रंाग रूम हेतु लाइवलीहुड कॉलेज का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने वहॉ विधानसभावार स्ट्रंाग रूम तथा मतगणना कार्य हेतु कमरों का चयन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने आब्जर्वर हेतु कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष आदि हेतु कमरों का निरीक्षण किया और सभी आवश्यक कार्य जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लाईवलीहुड कॉलेज के चारों ओर चहारदीवारी भी शीघ्र ही निर्माण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा, अपर कलेक्टर श्रीमती तनुजा सलाम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस. गजपाल, एस.डी.एम. श्री हरेश मण्डावी और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एम.एल.उईके सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!