रायपुर : मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज अटल विकास यात्रा के दौरान तखतपुर की आमसभा में सहज बिजली बिल योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने प्रतीक स्वरूप ग्राम मोच की श्रीमती अमरिका बाई, देवरी के श्री लक्ष्मी प्रसाद, चितावर के श्री मनोज, सिलतरा के श्री रामशंकर और खम्हरिया के श्री टेकलाल को प्रमाण पत्र सौंपे। इस योजना में सिंगल फेज के घरेलू कनेक्शनों में 40 यूनिट मासिक निःशुल्क बिजली की खपत सीमा से ज्यादा खपत होने पर हितग्राहियों को वर्तमान में प्रचलित टैरिफ के स्थान पर 100 रूपए हर महीने के हिसाब से फ्लैट रेट बिल भुगतान की सुविधा का विकल्प दिया जा रहा है। यह विकल्प उन सिंगल फेस घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को दिया जाएगा, जिनकी वार्षिक बिजली खपत 1200 यूनिट तक होती है। इस योजना से प्रदेश के 12 लाख से ज्यादा घरेलू बिजली कनेक्शन वाले परिवार लाभान्वित होंगे। अटल विकास यात्रा के दौरान सहज बिजली बिल योजना के तहत हितग्राही परिवारों के आवेदन प्राप्त करने के लिए गांवों और शहरों में पुनरीक्षित बिजली बिल वितरण शिविर भी लगाए जाएंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, खाद्य मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, लोकसभा सांसद श्री लखन साहू, संसदीय सचिव श्री राजू क्षत्री, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती हर्षिता पाण्डेय और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री धरमलाल कौशिक सहित अनेक जनप्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे।