कबीरधामछत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : निर्वाचन कार्य में दक्ष होने चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स पर केन्द्रित प्रशिक्षण का हुआ सफल आयोजन : 116 रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों ने लिया हिस्सा

रायपुर : निर्वाचन कार्य में दक्ष होने के लिए प्रदेश के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े सबंधित अधिकारियों को सर्टिफिकेशन कोर्स पर आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी श्रृंखला में राजधानी रायपुर के निमोरा स्थित राज्य ग्रामीण विकास संस्थान में गत एक से चार सितम्बर की अवधि तक द्वितीय चरण के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। चार दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स में राज्य के कुल 116 रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों ने हिस्सा लिया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू ने बताया कि द्वितीय चरण के इस सर्टिफिकेशन कोर्स से संबंधित परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा। जिसकी तारीख आने वाले दिनों में घोषित की जाएगी। ज्ञात हो कि भारत आयोग के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन प्रक्रिया और सांविधिक प्रावधान तथा इसके व्यवहारिक पहलुओं पर छत्तीसगढ़ राज्य के रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के सर्टिफिकेशन कोर्स पर केन्द्रित प्रशिक्षण सह कार्यशाला का सफल आयोजन किया जा रहा है।
यहां यह भी उल्लेखनीय है कि आगामी माहों में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान और मिजोरम राज्य में विधानसभा निर्वाचन होने वाले हैं। इन चार राज्यों में देश में छत्तीसगढ़ ही वह पहला राज्य है, जिसने सबसे पहले इस प्रकार के प्रशिक्षण सह कार्यशाला के साथ रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के लिए परीक्षा का सफल आयोजन किया था। इसी श्रृंखला में आने वाले दिनों में इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने वाले अधिकारियों हेतु सर्टिफिकेशन कोर्स पर आधारित परीक्षा ली जाएगी।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!