गेवरा/दीपका : शादी में बजा रहे थे डीजे, लगा जुर्माने का झटका, अनावश्यक घूमने वालों को भी प्रशासन का फटका, जानियें कितना वसूला रुपया

कोरबा/गेवरा दीपका । कोरोना महामारी के समय वैवाहिक कार्यक्रम की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई है लेकिन इस दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन बहुत ही जरूरी है।
बता दे कि फिजिकल कांटेक्ट रोकने के लिए डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन गेवरा क्षेत्र के बुधवारी बाजार स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में नियम उल्लंघन करते हुए डीजे का सेटअप लगाया गया।
जैसे ही शिकायत जिला प्रशासन को मिली नायब तहसीलदार दीपका शशिभूषण सोनी, थाना प्रभारी हरीशचंद्र टांडेकर सहित वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे। नियम उलंघन करने के लिए जीवन दीप समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई बाजार के ने 10 हजार का जुर्माना डीजे वाले पर लगाया गया। इस जुर्माने का उपयोग आमजनों के इलाज के लिए किया जाएगा।
वही, एक और मामला गेवरा स्टेडियम से सामने आया, जहां 6:00 बजे के बाद घूमने वालों पर चलानी कार्यवाही की गई। इसके साथ ही 7 हजार का जुर्माना वसूला गया।
विदित हो कि दिन भर में कोरोना गाइडलाइन्स के उल्लंघन पर लगभग 18 हजार जुर्माने की कार्यवाही दीपका में की गई। इस कार्यवाही में पुलिस स्टाफ सहित दीपका पटवारी नीरज चंदेल नगर पालिका से सचिंद्र थवाईत उपस्थित रहे।
वही, सोनी ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाही किए जाने का एकमात्र उद्देश्य आम लोगों तक प्रसारित जन जागरूकता है। ताकि लोग कोविड-19 गाइडलाइन्स का पालन करें एवं कोरोना के प्रसार को रोकने में अपनी अहम भूमिका का अदा करें।