रायपुर : राज्य शासन द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की तिथि में वृद्धि की गई है। अब अभ्यर्थी 11 सितम्बर तक विकास आयुक्त कार्यालय, इन्द्रावती भवन, अटल नगर (नया रायपुर) में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों का सत्यापन करा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त पदों के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा ली गई थी। व्यापम से प्राप्त परीक्षा परिणाम के अनुसार वरीयता प्राप्त अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन विभाग द्वारा किया जा रहा है। निर्धारित तिथि के बाद वांछित दस्तावेज अथवा अभ्यर्थियों के दावा आपत्ति स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अभ्यर्थी प्रावधिक चयनसूची का अवलोकन विभागीय वेबसाइट http://prd.cg.gov.in में कर सकते हैं।