सौभाग्य योजना के तहत जिले के 401 ग्राम हुए शत-प्रतिशत विद्युतीकृत
गरियाबंद : जिले में सौभाग्य योजना के तहत प्रत्येक घर को बिजली देकर 401 ग्रामों को शत-प्रतिशत विद्युतीकृत करके 60 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। शेष बचे हुए ग्रामों को माह अक्टूबर 2018 के अंत तक प्रत्येक घर में बिजली देकर जिले के सभी ग्रामों को शत-प्रतिशत विद्युतीकृत पूर्ण कर लिया जायेगा।
कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग ने बताया कि सहज बिजली बिल योजना अंतर्गत गरीब परिवारों को बिजली कनेक्शन में फ्लैट रेट का विकल्प प्रारंभ किया गया है, जिसमें किसी भी उपभोक्ता को, जिन्हें 30 यूनिट तक की छूट दी जा रही है एवं इससे अधिक खपत आने पर बिल भुगतान करना होता है। ऐसे सभी उपभोक्ता जो इस योजना में विकल्प प्रस्तुत करेंगे, उन्हें अधिकतम100 रूपये का ही बिल एक माह में भुगतान करना होगा, शेष बिल माफ कर दिया जायेगा। इस योजना के तहत पूर्व में बकाया राशि में से 20.63 लाख रूपये का शुल्क माफ कर दिया गया है। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि सहज बिजली बिल योजना अंतर्गत सिंचाई पंप कनेक्शनों में फ्लैट रेट के विकल्प का विस्तार कर इसे प्रति कृषक पंप की संख्या एवं एच.पी. की सीमा से मुक्त कर दिया गया है। इस योजना में विकल्प देने वाने सभी कृषकों को सभी पंपों में 100 रूपये प्रति एचपी दर से ही बिल प्राप्त होंगे, शेष बिल माफ कर दिया जायेगा।