अम्बिकापुरकबीरधामरायपुर

सुकमा : जिला प्रभारी सचिव ने ली समीक्षा बैठक

सुकमा : जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला प्रभारी सचिव सह विशेष सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री अंबलगन पी. ने समीक्षा बैठक ली। बैठक में प्रभारी सचिव श्री अबलगन ने कहा कि सुकमा में बुहत बदलाव आया हैं, जिला बनने के बाद प्रशासन द्वारा जिले में विकास कार्य किया गया हैं और ग्रामीणों को भी शासन की योजनाओं का लाभ मिलने लगा हैं। साथ ही उन्होंने अपनी अनुभव को साझा करते हुए कहा कि अविभाजित दन्तेवाड़ा में कार्य कर इस क्षेत्र की परिस्थितियों से परिचित हूँ। आगे उन्होंने कहा सुकमा में पदस्थापना को सजा न माने, सुकमा में काम करने का अवसर बेहतर हैं, विभाग से संबंधित काम ऐसा करे, कि जनता याद रखें। साथ ही उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से परिचय भी लिए।

            बैठक में कलेक्टर श्री जय प्रकाश मौर्य ने जिले के मूलभूत सुविधाओं ने विशेष सचिव श्री अंबलगन को अवगत करावाया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा संचालित कार्यक्रमों, जिले से संबंधित समस्याओं एवं प्रशासन के प्रयासों से भी अगवत कराया गया। बैठक में सचिव महादेय द्वारा जिले के आबां केन्द्रों में कुपोषण दूर करने रेडी-टू-ईट का समूह के माध्यम से उपलब्धता, स्वास्थ्य कार्यक्रर्ताओं को मुख्यालय में रहकर सेवा देने तथा स्थानीय युवाओं को नियुक्ति के दौरान प्राथमिकता देने, अन्दरूनी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना प्राथमिकता बताई। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय भाषा का प्रयोग करने के कहा गया। साथ ही जिले के बच्चों को नर्सिंग, इंजीनियरिंग व मेडिकल के लिए तैयार करने के निर्देश दिए गए।

            बैठक में आकांक्षी जिला योजना के तहत् 41 इंडीकेटर पर भी चर्चा किया गया। प्रभारी सचिव ने जिला प्रशासन के प्रयासों को स्थानीय भाषा में आकाशवाणी रेडियों के माध्यम से प्रसारित करने की सलाह दी। विशेष सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा आकांक्षी जिलों के लिए संचालित स्व-जल योजना हेतु 10 स्थानों का चयन करने के निर्देश दिए। जिसमें सामुदायिक सहभागिता आधारित पेयजल व्यवस्था करने की कार्ययोजना हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिपं श्री गजेन्द्र ठाकुर, वन मण्डलाधिकारी श्री केआर बढ़ई, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री केएल सोरी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक उपरान्त प्रभारी सचिव के द्वारा सुकमा के राईस मिलरों से भी मुलाकात किए।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!