सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.देव सेनापति एवं मुंख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव कुुमार झा के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत स्वीप सूरजपुर द्वारा रैन बसेरा के सभा कक्ष में विहान महिला स्वसहायता समुह के महिलाओं को मतदाता जागरूकता अभियान के तह्त प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण में मतदान संबंधित जानकारी दी गई। इस वर्ष मतदान में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता कायम रखने के लिये वीवीपीएटी मशीन के माध्यम से किया जाना है। इसकी जानकारी प्रत्येक मतदाता को होना अनिवार्य है, इसी तारतम्य में रैन बसेरा के सभा कक्ष में मतदाताओं हेतु ईवीएम मशीन एवं वीवीपीएटी मशीन का स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शन कर वैलेट यूनिट का कनेक्शन कर मतदाताओं को जानकारी जिला मास्टर ट्रेनर डॉ महेन्द्र पाण्डेय पशु चिकित्सा अधिकारी बिश्रामपुर के द्वारा दिया गया। उन्होने बताया कि कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपीएटी मशीन का ग्रीन सिग्नल लगातार जलता रहेगा इससे यह संकेत मिलेगा कि मशीन बैटरी सही तरीके से जुडा हुआ है। मतदान केन्द्र में मतदान प्रारंभ होने के लिये वीवीपीएटी मशीन का वोटिंग पर्ची कम्पार्टमेंट में गिरेगा जो विधानसभा निर्वाचन 2018 के मतदाताओं के लिये उनके मताधिकार को दिखाने हेतु नयी मशीन लोगो में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। वीवीपीएटी मशीन के प्रर्दशखण्ड पर अभ्यर्थी का सरल क्रमाक, नाम, उसका सिम्बॉल अथवा चुनाव चिन्ह 7 सकेण्ड के लिए प्रर्दश होगा एवं पर्ची स्वतः कट होकर पर्ची कम्पाटमेंट में संग्रहीत हो जायेगा। मतदाता जागरूकता अभियान के तह्त नवीन मतदाता जिनकी उम्र 01/01/2018 की स्थिति में 18 वर्ष हो चुका है। एवं किन्हीं कारणों से मतदाता का नाम छुट गया है, उक्त विहान समुह की महिला नाम जुडवाने में सहयोग प्रदान करेंगी। उक्त विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 7 सितम्बर 2018 तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में निर्वाचन कार्यलय के श्री केशव दास एवं श्री प्रमोद तिर्की भी उपस्थित थे। मतदाता जागरूकता अभियान में समूह की दो महिलाओं को मास्टर ट्रेनर बनाया गया जिनका नाम श्रीमती गायत्री राजवाडे एवं श्रीमती पुजा गुर्जर है जो तहसील ओडगी के विभिन्न ग्रामों में प्रचार एवं प्रदर्शन करेंगीं। विहान कार्यक्रम के प्रभारी कलू सिंह चोयम भी उपस्थित थे।
Related Articles
छत्तीसगढ़ बड़ी खबर : मुख्यमंत्री ने विधानसभा में अपने विभागों की अनुदान मांगों पर दिया जवाब
March 17, 2023
कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का सहयोग करने राज्य स्तरीय सशक्त समिति गठित
April 8, 2020
Check Also
Close