कवर्धा : सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कबीरधाम द्वारा युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के पूर्व निःशुल्क कोचिंग के लिए 20 सितम्बर तक शाम 5 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इस योजना के तहत परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र जिला कबीरधाम अंतर्गत कर्मचारी चयन आयोग (एस.एस.सी.), बैंकिग, रेल्वे, व्यापम द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थाआंे के माध्यम से जिले के अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग के पात्र विद्यार्थियांे को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए सहायक आयुक्त कार्यालय द्वारा कोचिंग संस्था अनुबंधित किए गए है। आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कलेक्टेªट प्रथम तल कवर्धा में जमा करना होगा। परीक्षा की तिथि 23 सितंबर 2018 को दोपहर 12 से 2 बजे तक निर्धारित है। परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र का निर्धारण कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा महाविद्यालय एवं विद्यालयों में किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र एवं विज्ञापन संबंधी विस्तृत जानकारी राज्य स्तरीय वेबसाइड ूूूण्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद से प्राप्त किया जा सकता है।