जांजगीर : बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह : 16 से 18 तक होगा तीन दिवसीय आयोजन
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच
जांजगीर : बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल स्मृति समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कचहरी स्थित शहीद स्मारक स्थल पर होगा। लोकसभा सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले की उपस्थिति में आयोजन समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। आयोजन समिति के निर्णय अनुसार समारोह का तीन दिवसीय आयोजन 16 से 18 सितंबर तक किया जाएगा। समारोह के दौरान किसान सम्मेलन, विधिक जागरूकता सेमीनार, कबड्डी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिले के स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उपसमितियों का गठन करने के निर्देश दिये। आयोजन समिति के सदस्यों में समारोह के बेहतर आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। बैठक में अपर कलेक्टर श्री डी.के. सिंह, एसडीएम श्री अजय उरांव, नवागढ़ जनपद के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री बिशुन कश्यप,कामधेनु विश्व विद्यालय परिषद के सदस्य श्री व्यास कश्यप, राज्य युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कार्तिकेश्वर, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष श्री रमेश पैगवार व मोतीलाल डहरिया, देवेश सिंह, अधिवक्ता अजय केशरवानी, अरूण रांणा, डॉ. परस शर्मा सहित आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।