मतदान प्रक्रिया की दी जा रही जानकारी
मॉक पोल कर जनता हो रही जागरूक
धमतरी : आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर ईव्हीएम, वीवीपेट मशीनों का मतदान केंद्रों और पंचायतों में प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही सेक्टर अधिकारियों के नेतृत्व में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और राजस्व अमले के द्वारा मतदान प्रक्रिया की जानकारी लोगों को दी जा रही है। आम जनता मॉक पोलिंग के जरिए मतदान कर इस पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल कर रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.सी.आर.प्रसन्ना ने बताया कि जिले में गत एक सितंबर से जिले के कुल 733 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपेट का प्रदर्शन किया जा रहा है, जो कि 18 सितंबर तक चलेगा। इनमें सिहावा विधानसभा के 247 धमतरी के 255 तथा कुरूद के 231 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस दौरान पूरी मतदान प्रक्रिया की जानकारी आमजनों को दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि इस बार ईव्हीएम के साथ वीवीपेट मशीन का प्रयोग किया जाएगा, जिसमें मतदाता आश्वस्त हो पाएंगे कि उन्होंने जिस प्रत्याशी को वोट दिया है, वोट उसे ही प्राप्त हुआ है अथवा नही। इस आशय हेतु वीवीपेट मशीन से एक पर्ची डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से मात्र 7 सेकण्ड तक दिखाई देगी और अपने आप कटकर मशीन बॉक्स में चली जायेगी, जिसे देखकर मतदाता आश्वस्त हो सकेंगे। डॉ.प्रसन्ना ने कहा कि इससे पूरी चुनाव प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मतदान केन्द्रों में गत एक सितंबर से ईवीएम और वीवीपेट मशीनों का प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें आम लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान मतदाताओ से अपील की जा रही है कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनायें।