कबीरधामछत्तीसगढ़बलौदाबाजार
बलौदाबाजार-भाटापारा : 1500 छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर मतदान करने मतदाताओं को किया जागरूक
बलौदाबाजार-भाटापारा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे.पी.पाठक के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय में स्थित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1500छात्र-छात्राओं द्वारा पं.चक्रपाणि शुक्ल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से बस स्टैण्ड तक रैली निकालकर आमजनों को मतदान करने के लिए नारा एवं श्लोगन बैनर, पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर निर्वाचन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।