अम्बिकापुरकबीरधामछत्तीसगढ़

सुकमा : मतदान जागरूकता हेतु किया जाएगा स्वीप कार्यक्रम

सुकमा : जिला स्तरीय स्वीप सह जन समस्या निवारण शिविर, नोडल अधिकारी द्वारा अपील कि गई है कि जिले में मतदान प्रतिशत शून्य रहता हैं एवं महिलाओं की भागीदारी भी बहुत कम रहती हैं। मतदान की प्रतिशत बढ़ाने हेतु जिला स्तरीय स्वीप कार्यक्रम सह जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कुछ राजनैतिक दल के द्वारा जिला स्तरीय स्वीप सह जन समस्या निवारण शिविर के संबंध में भ्रातियां फैलाई जा रही है कि शिविर में किसी राजनैतिक दल का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। यह पूर्णतः निराधार हैं।

            स्वीप कार्यक्रम निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बिन्दुओं पर किए जा रहे हैं जिसके तहत् स्वच्छ निर्भीक मतदान हेतु उपस्थित जन समुदाय को जागरूक करने के साथ-साथ आचार-संहिता के पूर्व व बाद किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत शत-प्रतिशत मतदान, निष्पक्ष मतदान एवं बिना धन बल के मतदान, बकरा-बात व मदिरा के लालच से मुक्त मतदान, भय मुक्त मतदान, महिलाओं का शत-प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न प्रतियोगिता नुक्कड-नाटक, रैली, भाषण,वाद-विवाद, मशाल रैली, रंगोली आदि का अयोजन किया जाएगा। कुछ राजनैतिक दल के द्वारा यह आपत्ति दर्ज की गई हैं कि कार्यक्रम स्थल पर सामग्री वितरण एवं उपस्थित जनसमुदाय हेतु भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही हैं जो पूर्णतः निराधार हैं। किसी भी कार्यक्रम में सामग्री वितरण नहीं किया जाएगा।

            शिविर में आयोजन की तिथि व स्थल की जानकारी सभी राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराते हुए शिविर में उपस्थित रहे का आग्रह किया गया हैं। चूंकि कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उनके द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगीं तथा ग्राम स्तर पर योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा हैं या नहीं के संबंध में चर्चा किया जाएगा। शिविर में प्राप्त आवेदन का निराकरण परीक्षण उपरान्त नियमानुसार किया जाएगा। चुनाव आचार संहिता लगने के तत्काल बाद शासकीय अधिकारी किसी भी राजनैतिक दल के पदाधिकारी के साथ मंच साझा नहीं करेंगे। शिविर में विभिन्न पार्टी के वक्ता उपस्थित जन समुदाय से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के संबंध में अपील करेंगे।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!