कबीरधामकोंडागांवछत्तीसगढ़

कोण्डागांव : इस सितम्बर माह मे होगा महिला बाल विकास द्वारा पोषण माह का आयोजन

स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आंगनबाड़ी महिलाओं को मतदान के प्रति करे जागरुक – कलेक्टर

कोण्डागांव :कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति अनुसार माह सितम्बर 2018 में जिले के समस्त आंगनबाड़ी मे पोषण माह आयोजन किया जायेगा। इस संबध मे विभाग द्वारा जानकारी दी गई की आयोजित पोषण माह के दौरान समस्त बच्चों के पोषण स्तर का आकलन हेतु बच्चों का वजन ऊंचाई का माप किया जायेगा साथ ही मापे गये बच्चो की वर्तमान पोषण स्थिति की जानकारी संधारित की जावेगी।  इसके अलावा जागृति शिविर के दौरान जन समुदाय को जागरूक करने हेतु व्यंजन प्रतियोगिता, स्वस्थ्य लईका, स्वस्थ्य महतारी जैसी प्रतियोगिता भी होगी। पोषण माह के दौरान समुदाय आधारित गतिविधियो के अतंर्गत जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो मे सुपोषण चौपाल का आयोजन किया जायेगा जिसमे गोद भराई, अन्न प्रासन, बाल भेज जैसे कार्यक्रम आयोजन होंगें। इसके अलावा  पोषण माह के दौरान अन्य विभागो की भी सहभगिता रहेगी जिसमे स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 10 सितंबर 2018 को शत् प्रतिशत बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर एल्बेंडाजोल की खुराक अनिवार्य दी जाएगी  साथ ही बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण सुनिश्चित किया जावेगा और  गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले आयरन एंव  कैल्शियम के उपयोग हेतु ग्रामीणों स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उद्यान विभाग द्वारा पोषण माह के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिका लगाए जाने हेतु निशुल्क पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे ओर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों गर्भवती एवं पोषक माताओं को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने के साथ साथ खराब हैंडपंपों का मरम्मत किया जावेगा। ज्ञात हो कि विगत माह दिनांक 30.08.2018 को पोषण माह आयोजन के संबंध मे जिला कलेक्टर नीलकण्ठ टीकाम की अध्यक्षता मे विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महिला एवं बाल विकास के समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक, शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। और कलेक्टर द्वारा सभी विभागो को इस संबध मे दायित्व सौंपे गये थें। बैठक में कलेक्टर द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ियों में महिलाओं को ईव्हीएम एवं व्ही.व्ही.पैट मशीन की विशेष जानकारी देकर मतदान के प्रति जागरुक किया जाये।

cgnewstime

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!