रायपुर : अटल विकास यात्राः मुख्यमंत्री आज जशपुर, रायपुर और बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के दौरे पर
रायपुर :
मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह कल 6 सितंबर को प्रदेशव्यापी अटल विकास यात्रा के तहत जशपुर, रायपुर और बलौदाबाजार-भाटपारा जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय बिलासपुर में सवेरे 9.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस लेंगे तथा 10 बजे टाउन हाल में छात्रों से मुलाकात करेंगे। डाॅ. सिंह इस कार्यक्रम के बाद बिलासपुर से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर पूर्वान्ह 11.40 बजे जशपुर जिले के विकासखंड मुख्यालय बगीचा पहुंचेंगे और आम सभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बगीचा से हेलीकाप्टर द्वारा अपरान्ह 3 बजे रायपुर जिले के विकासखंड मुख्यालय खरोरा पहुंचेंगे और स्वागत सभा में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां से विकास रथ में 3.40 बजे ग्राम भैंसा, शाम 4.10 बजे ग्राम संडी और 4.50 बजे पलारी में आयोजित स्वागत कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डाॅ. सिंह शाम 5.30 बजे विकास रथ में जिला मुख्यालय बलौदाबाजर पहुचेंगे और वहां आम सभा को सम्बोधित करेंगे।